सांख्यिकी {Statistics} [Chapter 14, Class IX]

Share:
● शब्द data (आँकड़े) लैटिन शब्द datum का बहुवचन है जिसका अर्थ होता है 'आँकड़ा'।
● किसी निश्चित उद्देश्य से इकट्ठा (collect) की गई सूचनाओं, तथ्यों और संख्याओं को आँकड़े कहते हैं।
सांख्यिकी (statistics) - गणित की वह शाखा जिसमें अर्थपूर्ण आँकड़े एकत्रित करने का अध्ययन किया जाता है।


प्राथमिक आँकड़े (primary data) - शुरू में यथावत प्राप्त आँकड़े जिनमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया, प्राथमिक आँकड़े कहलाते हैं। इन्हें यथाप्राप्त आँकड़े (raw data) भी कहा जाता है।



गौण आँकड़े (secondary data) - किसी स्रोत से प्राप्त किये जाने वाले वे आँकड़े जो पहले से ही एकत्रित किये हुए हैं, गौण आँकड़े कहलाते हैं।
● आँकडों को सरल करने के लिए उन्हें आरोही(ascending order) अथवा अवरोही(descending order) क्रम में लिखा जाता है।
वर्ग या वर्ग अंतराल(classes or class intervals) - आँकड़ों का संक्षिप्त रूप (short form) जैसे 30-40, 40-50, 50-60........
● वर्ग अंतराल के न्यूनतम मान (minimum value) को निम्न वर्ग सीमा (lower class limit) और अधिकतम मान को उपरि वर्ग सीमा (upper class limit) कहते हैं। जैसे 30-40 वर्ग अंतराल में 30 निम्न वर्ग सीमा और 40 उपरि वर्ग सीमा है।
परिसर (range) - उपरि वर्ग सीमा और निम्न वर्ग सीमा के अन्तर (difference) को परिसर कहते हैं। इसे वर्ग-माप (class size) या वर्ग चौड़ाई (class width) भी कहते हैं।



बारम्बारता बंटन सारणी (frequency distribution table) - जिस सारणी में आँकड़ों के साथ उनकी बारम्बारता दी हुई होती है, उसे बारम्बारता बंटन सारणी कहते हैं। बारम्बारता बंटन सारणी दो प्रकार की होती है -
(i) अवर्गीकृत बारम्बारता बंटन सारणी(ungrouped frequency distribution table)
(ii) वर्गीकृत बारम्बारता बंटन सारणी(grouped frequency distribution table)
आँकड़ों का आलेखीय निरूपण(graphic representation) - आँकड़ों को चित्र के रूप में दर्शाने को आलेखीय निरूपण कहते हैं।
दण्ड आलेख (bar graph) - x और y अक्ष (axis) वाले आलेख (graph) में x अक्ष पर दण्ड के माध्यम से आँकड़ों का प्रदर्शन

Bar graph
     
आयतचित्र (Histogram) -  x और y अक्ष(axis) वाले आलेख(graph) में x अक्ष पर मिले हुए दण्डों के माध्यम से आँकड़ों का प्रदर्शन
Histogram
बारंबारता बहुभुज (frequency polygon graph) -  x और y अक्ष(axis) वाले आलेख(graph) में x अक्ष पर दण्डो और रेखाओं या केवल रेखाओं के माध्यम से आँकड़ों का प्रदर्शन
Frequency Polygon

                            तथा
Frequency Polygon Graph

* वर्ग-चिन्ह  (size or width of class) = (निम्न वर्ग सीमा + उपरि वर्ग सीमा) ÷ 2
केंद्रीय प्रवृत्ति के माप (measures of central tendency) - वर्गीकृत आँकड़ों को अर्थपूर्ण बनाने के लिए केंद्रीय प्रवृत्ति के मापों का प्रयोग किया जाता है। केंद्रीय प्रवृत्ति के मापों में निम्न का अध्ययन किया जाता है -
* माध्य/मध्यमान/औसत(mean/average)
* माध्यक/माध्यिका(median)
* बहुलक(mode)

केंद्रीय प्रवृत्ति के मापों के सूत्र (formulae) : -

Formula of mean or average * माध्य                


Formula of median* माध्यिका यदि n एक विषम संख्या (odd number) है-              


* माध्यिका यदि n एक सम संख्या (even) है -
Formula of median

* बहुलक (mode) - सबसे अधिक बारंबारता वाला प्रेक्षण (observation)



All Chapters Notes in Hindi Maths Class 9th


अध्याय 1 संख्या पद्धति
अध्याय 2 बहुपद
अध्याय 3 निर्देशांक ज्यामिति
अध्याय 4 दो चरों वाले रैखिक समीकरण
अध्याय 5 यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय
अध्याय 6 रेखाएँ और कोण
अध्याय 7 त्रिभुज
अध्याय 8 चतुर्भुज
अध्याय 9 समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल
अध्याय 10 वृत्त
अध्याय 11 रचनाएँ
अध्याय 12 हीरोन का सूत्र
अध्याय 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन
अध्याय 14 सांख्यिकी
अध्याय 15 प्रायिकता

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for your comments !