Probability | प्रायिकता | Chapter 15 | Class 9

Share:
प्रायिकता (probability) - किसी घटना (event) के होने और न होने के संयोग को प्रायिकता कहते हैं।

Chapter 15 Probability प्रायिकता Class 9

● प्रायिकता की शुरुआत जुए के खेल (gambling) से हुई
● प्रायिकता का प्रयोग भौतिक विज्ञान, जैविक विज्ञान, आयुर्विज्ञान, वाणिज्य और मौसम का पूर्वानुमान आदि क्षेत्रों में हो रहा है।
● एक प्रयोग की एक घटना उसके कुछ परिणामों का संग्रह होती है।
● एक घटना की आनुभाविक या प्रायोगिक प्रायिकता (empirical or experimental probability) P(E) है तो -

● अभिप्रयोग (intention) एक क्रिया है जिससे एक या एक से अधिक परिणाम प्राप्त होते हैं।
● किसी भी घटना के घटने की प्रायिकता 0 और 1 के बीच (0 और 1 सहित) होती है।
● किसी घटना के होने और न होने वाली प्रायिकताओं का योग सदैव 1 होता है अर्थात एक घटना की कुल प्रायिकताओं का योग हमेशा 1 ही होता है।


All Chapters Notes in Hindi Maths Class 9th


अध्याय 1 संख्या पद्धति
अध्याय 2 बहुपद
अध्याय 3 निर्देशांक ज्यामिति
अध्याय 4 दो चरों वाले रैखिक समीकरण
अध्याय 5 यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय
अध्याय 6 रेखाएँ और कोण
अध्याय 7 त्रिभुज
अध्याय 8 चतुर्भुज
अध्याय 9 समांतर चतुर्भुजों और त्रिभुजों के क्षेत्रफल
अध्याय 10 वृत्त
अध्याय 11 रचनाएँ
अध्याय 12 हीरोन का सूत्र
अध्याय 13 पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन
अध्याय 14 सांख्यिकी
अध्याय 15 प्रायिकता

1 टिप्पणी:

Thanks for your comments !