CBSE Class 10 Maths Question Bank in Hindi Medium | 10वीं कक्षा के लिए गणित का क्वेश्चन बैंक

Share:
कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएँ चल रही हैं। सीबीएसई का कहना है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएँ तीन बार कराई जाएगी ताकि विद्यार्थी अंतिम परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन दिखा सकें। परीक्षा की तैयारी के उद्देश्य से सीबीएसई बोर्ड के मैथ्स के टीचर्स द्वारा एक पीडीएफ फ़ाइल शेयर की जा रही है जिसमें सभी चैप्टर्स से महत्वपूर्ण प्रश्न लिए गए हैं।

cbse class 10 maths question bank

इस पीडीएफ फ़ाइल में 323 प्रश्न हैं जिनका अभ्यास करके बोर्ड परीक्षा में आने वाले प्रश्नों की तैयारी की जा सकती है। सीबीएसई मैथ्स क्वेश्चन बैंक में दिए गए प्रश्न इस प्रकार हैं :-
● एक अंक वाले = 194 प्रश्न
● दो अंकों वाले = 60 प्रश्न
● तीन अंकों वाले = 46 प्रश्न
● पाँच अंकों वाले = 19 प्रश्न
● केस स्टडी वाले = 4 प्रश्न  (हल सहित)


यदि आप 10वीं कक्षा में हैं और वह 323 प्रश्नों की पीडीएफ फ़ाइल देखना या डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने पीडीएफ फ़ाइल को इस पेज में लगा दिया है और साथ ही डाउनलोडिंग लिंक भी ऐड कर दिया है। पीडीएफ फ़ाइल यह है।



अगर आप इस फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिए।


कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for your comments !