CBSE Class 9 Maths Deleted Portion of Syllabus for 2020

Share:

शिक्षा पर कोविड-19 का प्रभाव

जैसा कि आप जानते हैं कोविड-19 के कारण सम्पूर्ण विश्व की स्थिति खराब हो गई थी और वह धीरे-धीरे पूर्व स्थिति में आ रही है। इसका प्रभाव लगभग सभी क्षेत्रों पर पड़ा। विद्यार्थियों की शिक्षा पर इसका विशेष प्रभाव पड़ा है क्योंकि इसके कारण स्कूल नहीं खुल रहे हैं और कोचिंग सेंटर नहीं खुल रहे हैं। विद्यार्थी अपने आपको परीक्षा के लिए तैयार नहीं कर पा रहे हैं। सरकार के प्रयासों के बाद ऑनलाइन पढ़ाई कराने का फैसला लिया है लेकिन अभी भी किसी विद्यार्थी के पास फोन नहीं है, किसी के पास रिचार्ज के पैसे नहीं है और कहीं पर इंटरनेट की समस्या अर्थात ऑनलाइन पढ़ाई से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है। फिर भी जहाँ तक सम्भव हो पा रहा है टीचर्स बच्चों से सम्पर्क में रहकर उनको पढा रहे हैं और उनके डाउट्स क्लियर कर रहे हैं।


cbse class 9 maths deleted portion for 2020-2021


30% सिलेबस में कमी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने विद्यार्थियों को परीक्षा में इस बार काफी राहत देने का फैसला किया है क्योंकि बोर्ड अधिकारी विद्यार्थियों की स्थिति से परिचित हैं। सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सिलेबस को 30% कम करने का निर्णय लिया है। आप सभी विषयों में कम किये गए टॉपिक्स और चैप्टर्स को सीबीएसई की वेबसाइट पर देख सकते हैं या आप हमारी वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।



कक्षा 9 के मैथ्स सिलेबस में से हटाए गए चैप्टर्स, टॉपिक्स और अभ्यास

मैथ्स एक बहुत ही रोचक विषय है लेकिन काफी विद्यर्थियों को मैथ्स कम या न समझ आने के कारण उन्हें यह विषय अच्छा नहीं लगता। अब आप जानेंगे कि सीबीएसई ने कक्षा 9 की मैथ्स की किताब से कौन-कौन से चैप्टर्स, टॉपिक्स और अभ्यासों को सिलेबस में से हटाया है। सीबीएसई बोर्ड द्वारा हटाये गए चैप्टर्स, टॉपिक्स और अभ्यास परीक्षा में नहीं आएँगे। कम सिलेबस अर्थात तैयारी के लिए कम मेहनत। नीचे कक्षा 9 की मैथ्स की पाठ्यपुस्तक से हटाए गए चैप्टर्स, टॉपिक्स और अभ्यास दिए गए हैं।



अध्याय 1 : संख्या पद्धति

× Exercise 1.2  --> Question No 4

× Exercise 1.3  --> Question No 6

× Exercise 1.4

× Exercise 1.5  --> Question No 3 और 4


अध्याय 2 : बहुपद

× Exercise 2.3  --> Question No 1 और 2  (शेषफल प्रमेय)

× सर्वसमिका VIII

× Exercise 2.5  --> Question No 11 से 14 तक


अघ्याय 3 : निर्देशांक ज्यामिति

इस चैप्टर से कोई टॉपिक नहीं हटाया गया है अर्थात इसमें से परीक्षा में कुछ भी आ सकता है। इस चैप्टर का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।


अध्याय 4 : दो चरों में रैखिक समीकरण

इस चैप्टर से कोई टॉपिक नहीं हटाया गया है अर्थात इसमें से परीक्षा में कुछ भी आ सकता है। इस चैप्टर का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।


अध्याय 5 : यूक्लिड की ज्यामिति का परिचय

इस चैप्टर को सिलेबस से पूर्णरूप से हटा दिया गया है अर्थात इस चैप्टर से परीक्षा में कोई प्रश्न नहीं पूछा जाएगा। इस चैप्टर को पढ़कर अपना कीमती समय व्यर्थ न करें।



अध्याय 6 : रेखाएँ और कोण

इस चैप्टर से कोई टॉपिक नहीं हटाया गया है अर्थात इसमें से परीक्षा में कुछ भी आ सकता है। इस चैप्टर का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।


अध्याय 7 : त्रिभुज

× प्रमेय 7.1  (ASA सर्वांगसमता)

× प्रमेय 7.6

× प्रमेय 7.7

× प्रमेय 7.8

× Exercise 7.4

× Exercise 7.5  (Optional)


अध्याय 8 : चतुर्भुज

इस चैप्टर से कोई टॉपिक नहीं हटाया गया है अर्थात इसमें से परीक्षा में कुछ भी आ सकता है। इस चैप्टर का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।


अध्याय 9 : समांतर चतुर्भुज और त्रिभुजों के क्षेत्रफल

इस चैप्टर को सिलेबस से पूर्णरूप से हटा दिया गया है अर्थात इस चैप्टर से परीक्षा में कोई प्रश्न नहीं पूछा जाएगा। इस चैप्टर को पढ़कर अपना कीमती समय व्यर्थ न करें।


अध्याय 10 : वृत्त

× प्रमेय 10.5 

× Exercise 10.3

× प्रमेय 10.10

× Exercise 10.6  (Optional)


अध्याय 11 : रचनाएँ

× उदाहरण 1

× Exercise 11.2  --> Question No 4 और 5


अध्याय 12 : हीरोन का सूत्र

× Exercise 12.2


अध्याय 13 : पृष्ठीय क्षेत्रफल और आयतन

इस चैप्टर से कोई टॉपिक नहीं हटाया गया है अर्थात इसमें से परीक्षा में कुछ भी आ सकता है। इस चैप्टर का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।



अध्याय 14 : सांख्यिकी

× Exercise 14.1

× आयतचित्र (Histogram)

× बारंबारता बहुभुज (Frequency Polygon)

× Exercise 14.3  --> Question No 4 से 9 तक

× Exercise 14.4


अध्याय 15 : प्रायिकता

इस चैप्टर से कोई टॉपिक नहीं हटाया गया है अर्थात इसमें से परीक्षा में कुछ भी आ सकता है। इस चैप्टर का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।


उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल साबित होगा। मुझे लगता है यह जानकारी कक्षा 9 के सभी विद्यार्थियों तक पहुँचनी चाहिए ताकि वे भी सिर्फ उन्हीं चैप्टर्स, टॉपिक्स और अभ्यासों की तैयारी करें जो परीक्षा में आएँगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Thanks for your comments !